Pune Porsche crash accused claims family driver was driving the car

पुणे 24 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पुणे के कल्याणी नगर में अपनी तेज रफ्तार पोर्श कार से दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर की टक्कर मारने वाले नाबालिग ने पुलिस के आगे नया दावा किया है। 17 वर्षीय लड़के ने दावा किया है कि दुर्घटना के समय कार उसका फैमिली ड्राइवर चला रहा था। वहीं, नाबालिग के दोस्तों ने भी इस दावे का समर्थन किया है।

 आरोप है कि रियल स्टेटर डेवलपर विशाल अग्रवाल के नाबालिग बेटे ने स्पोर्ट्स कार से दो लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें उनकी जान चली गई थी। गौरतलब है कि फैमिली ड्राइवर ने अपने बयान में दावा किया था कि दुर्घटना के समय वह पोर्श कार चला रहा था। वहीं, विशाल अग्रवाल ने भी दावा किया था कि गाड़ी उसका बेटा नहीं, बल्कि फैमिली ड्राइवर चला रहा था।

बता दें कि पुलिस उस रास्ते की सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है, जहां से कार गुजरी थी। इस हादसे में आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल से भी लगातार पूछताछ की जा रही है। आरोपी किशोर किशोर अदालत (जेजेबी) के सामने पेश हुआ, जहां उसकी जमानत रद कर दी गई और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

इससे पहले, जेजेबी (जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड) ने ही गिरफ्तारी के कुछ घंटों के भीतर ही नाबालिग को जमानत दे दी थी। वहीं, अदालत ने आपोरी किशोर के पिता को 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

*************************

Read this also :-

पुष्पा 2 द रूल के दूसरे गाने सूसेकी की पहली झलक आउट

100 करोड़ क्लब में पहुंची तमन्ना भाटिया की अरनमनई 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *