Varun Gandhi arrived to campaign for his mother on the last day of campaigning.

सुलतानपुर ,23 मई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा चुनाव के छठें चरण में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीलीभीत के सांसद वरूण गांधी ने अपनी मां मेनका गांधी के पक्ष में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया।

इस दौरान उन्होंने अपनी मां और पिता के सुल्तानपुर से खास लगाव का जिक्र किया। हालांकि अपने पूरे भाषण में न तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिया और न ही भारतीय जनता पार्टी का।

सुल्तानपुर में भाजपा और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की लड़ाई मानी जा रही है। पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू के सपा में शामिल होने के बाद यहां का चुनाव काफी चर्चा में आ गया है।

यही कारण है कि टिकट कटने के बाद पांच चरणों तक भाजपा के चुनाव प्रचार से दूर रहे पीलीभीत के सांसद वरूण गांधी को आखिरकार अपनी मां के चुनाव प्रचार में अंतिम दिन उतरना पड़ा।

सुल्तानपुर की पहली नुक्कड़ सभा में बीजेपी का नाम लिए बिना वरुण गांधी बोले, मैं सिर्फ अपनी मां के लिए आया पिता संजय गांधी के नाते अब तक इसे मानता रहा अपनी पितृ भूमि लेकिन मां के नाते आज से सुल्तानपुर मेरी भी मातृभूमि हो गई है।

वरुण ने कहा कि पूरे देश में चुनाव हो रहा है लेकिन एक ही क्षेत्र है जहां उन्हें न कोई सांसद जी कहता है, न मंत्री जी कहता है, लोग उन्हें माता जी कहते हैं।

वरुण ने भावुक अपील करते हुए सुल्तानपुर की आवाम से कहा कि माता कभी साथ नहीं छोड़ती है और आज मैं सिर्फ अपनी माँ के लिए नहीं बल्कि सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने आया हूं।

वरुण के मुताबिक वह दस साल पहले यहाँ चुनाव लडऩे जब आए थे तब कहा गया था कि जैसी रौनक रायबरेली और अमेठी में है, वैसी ही सुल्तानपुर में हो और आज वही रुतबा सुल्तानपुर का है.

वरुण का कहना था कि आज सुल्तानपुर की पहचान मेनका गांधी से हो गई है।

इस दौरान करुणाशंकर द्विवेदी, काली सहाय पाठक, अखिलेश सिंह डिंपल, संदीप मिश्रा, अखिलेश तिवारी, नंदन चौबे, अतुल पांडेय, रेखा निषाद, रेनू तिवारी, कृपा शंकर मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

****************************

Read this also :-

पुष्पा 2 के दूसरे गाने का टीजर पोस्टर जारी

विक्रांत मैसी और मौनी रॉय स्टारर ब्लैकआउट का पोस्टर हुआ रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *