BJP is not giving ration to people from its own pocket - BSP supremo

उमड़ा जनसैलाब देख गठबंधन खेमे में खलबली

सुल्तानपुर ,22 मई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों में से एक सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बुधवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुल्तानपुर में जनसभा कर विपक्षियों पर जमकर हमला बोला।

बसपा के लोकसभा प्रत्याशी उदराज वर्मा के लिए जनसभा करने पहुंची मायावती ने साफ तौर पर लोगों को भाजपा के बहकावे में ना आने की लोगों से अपील की। सुल्तानपुर के मोतीगंज में हुई इस जनसभा में लाखों की संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और भारी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के साथ-साथ सर्व समाज और महिलाओं ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की भाजपा और आरएसएस अपनी जेब से लोगों को राशन नहीं दे रही है यह जनता के टैक्स के पैसे से ही जनता को राशन दे रही है।

इस बात की चर्चा है कि मायावती की जनसभा के बाद सुल्तानपुर के सियासी गलियारों में मायावती की रैली में उमड़े जनसैलाब के लिहाज से बहुजन समाज पार्टी इस लोकसभा चुनाव में विकल्प बनकर उभरने जा रही है। भीड़ का उत्साह इस कदर ऊंचाइयां छू रहा था मानो बसपा की सुनामी आने वाली हो और विपक्षी उसमें उड़ जाएंगे।

फिलहाल चुनाव का परिणाम कुछ भी हो, लेकिन हाथी की हनक से गठबंधन खेमा सन्न हैं। क्योकि बीते कई चुनावों में बसपा कभी विजेता रहा तो कभी दूसरे स्थान पर रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण आज मोतीगंज की जनसभा में देखने को मिला।

****************************

Read this also :-

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल का बर्थडे पर नई फिल्म एल2 : एंपुराण से धांसू लुक आउट

द ब्लैक स्वॉर्ड बने मांचू मनोज का दिखा खतरनाक रूप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *