Hindustan Ratna Award ceremony concluded

21.05.2024  –  मॉडल टाउन अंधेरी वेस्ट, मुम्बई स्थित ‘मुक्ति कलचरल हब’ प्रेक्षागृह में पिछले दिनों मुम्बई की चर्चित समाचार पत्र मुम्बई ग्लोबल के संपादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी, मयूरी मीडिया नेटवर्क के पुनीत खरे और पार्थ कोटक द्वारा आयोजित ‘हिंदुस्तान रत्न अवार्ड समारोह बड़े धूम धाम से संपन्न हुआ। इस अवार्ड शो में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल उपस्थित रही।

Hindustan Ratna Award ceremony concluded

इस अवार्ड शो में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत किया। जिसमें अभिनेता सुरेंद्र पाल, शीबा आकाशदीप, पाखी हेगड़े, बॉलीवुड गायक अरविंदर सिंह, अंजुमन मुग़ल, आसिफ फरीदी (गायक और म्यूजिक कंपोजर) के नाम उल्लेखनीय हैं।

Hindustan Ratna Award ceremony concluded

इस कार्यक्रम में नए कलाकारों, समाजसेवक, मेकअप आर्टिस्ट, नेता और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो में चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे, सरस्वती देवी , डॉक्टर अजय सहाय, डॉक्टर मुकेश साहू माहेश्वरी, राज पांडेय, रामकुमार पाल, मिस्टर अभिजीत राणे, पायल परमानिक, डॉक्टर आर एस राजू और उत्तम भंसाली।

कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर रही सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर रितु गोयल, मोटिवेशनल स्पीकर ज्योति त्रिपाठी, शेर ए फज़ैन, अभिनेत्री और मॉडल शीबा शेख और निर्माता निर्देशक गणेश साहू।

इस अवॉर्ड समारोह में ‘हिंदुस्तान रत्न अवार्ड’ देकर, बिजनेसमैन संजय तिवारी, प्रोफेशनल सेलिब्रिटी मेकअप एंड हेयर आर्टिस्ट लता सोलंकी, इंटरनेशनल स्पिरिचुअल गुरु आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रकाश टाटा, अभिनेता एडीएम पॉवर हीरो, अभिनेता राजीव सिंह, वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर एडी मानेक, गायक सूर्य प्रकाश दुबे, अभिनेता प्रिंस ग्रोवर, इंटरनेशनल मॉडल, मिस गुजरात अभिनेत्री दीपिका आर पाटिल, आज की न्यूज़ चैनल के चीफ एडिटर नासिर टांगले, लेखक और निर्देशक मिराल शाह, गायिका अभिनेत्री संस्कृति घोष चाइल्ड आर्टिस्ट और मॉडल वेदांश दिनकर शिंदे और लिज़ाना मालेक, हेयर एंड मेकअप आर्टिस्ट रेखा उपाध्याय, निर्माता विशाल भट्ट, नरेश रॉक्स (मार्केटिंग एंड प्रोमोशन) और एम जे अवॉर्ड की फाउंडर मोनिका सोनी को सम्मानित किया गया।

साथ ही साथ कुछ शख्सियतों को स्पेशल कैटेगरी में सम्मानित किया गया जिनमें राव साहब लोखंडे को बेस्ट बिजनेस मैनेजमेंट, ज़ैशा नैंसी को मिस परफेक्शनिस्ट, पूनम चोपड़ा को बेस्ट आइटम डांसर, कौशिक शाह और मुकेश तौलिया को बेस्ट बिजनेसमैन के नाम उल्लेखनीय हैं।

कार्यक्रम के दौरान कुछ मॉडल को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट दिया गया जिनमें खुशबू कुमारी, प्रहवी पाठक, तहसीन खान, मेघा हेमदेव शामिल हैं और कुछ मॉडल को क्राउन और गिफ्ट से सम्मानित किया गया जिनमें मिस हिंदुस्तानी डायमण्ड विजेता रही मिस स्वाति सरोज, मिसेस हिंदुस्तानी डायमण्ड विजेता रही मिसेस रोमा सरकार, मिसेस हिंदुस्तानी गोल्ड विजेता रही मिसेस जयश्री पाटिल। इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में

सहसंयोजक उत्तम भंसाली और रामप्रसाद शर्मा की अहम भूमिका रही। मुम्बई ग्लोबल के राजकुमार तिवारी देश के विभिन्न प्रदेशों और विदेशों में अवॉर्ड शो का आयोजन कर

नवोदित प्रतिभाओं, व्यवसाइयों व समाज सेवकों को प्रोत्साहित करते रहते हैं। मुम्बई ग्लोबल की ओर से आयोजित इस 20वें अवॉर्ड शो की विस्तृत चर्चा करते हुए राजकुमार तिवारी ने अपना विचार साझा किया और बताया कि इस तरह अवार्ड शो करने का उनका मुख्य उद्देश्य है, उन व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें उचित प्लेटफॉर्म मुहैया करना जो अपने अपने क्षेत्रों में अच्छा कार्य करते हुए समाज सेवा की दिशा में भी अग्रसर हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *