Akhilesh Yadav and Rahul Gandhi roared in Rae Bareli

जनता इन्हें खटाखट-खटाखट हटाने जा रही-अखिलेश यादव

मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं-सोनिया गांधी

इंडिया की सरकार बनते ही 4 जुलाई को अकाउंट में पहुंच जाएंगे 8500-राहुल गांधी

रायबरेली में इंडिया गठबंधन की रैली में मोदी पर जमकर बरसे अखिलेश-राहुल

रायबरेली 17 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में आईटीआई मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।जिसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव,राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ने लोगों को संबोधित किया।

सांसद सोनिया गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है। मैं हृदय से आपकी आभारी हूं।आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है।20 साल से एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है।ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवन भर भरा रहा।आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया। मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है। मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी हर जगह से अपना एक झूठा रिश्ता निकाल लेते हैं।मोदी जी भी देख लें राहुल गांधी का रायबरेली से सच्चा रिश्ता है। रायबरेली में एक और एक ग्यारह हो गया है और बीजेपी ‘नौ दो ग्यारह’ हो गई है।बीजेपी के लोग बड़े घबराए हुए हैं।बीजेपी वालों ने जब से सुना है कि इंडिया गठबंधन गरीबों के लिए काम करने जा रहा है।तब से वह राहुल गांधी के ‘खटाखट-खटाखट’ की नकल करने लगे हैं। अखिलेश ने कहा कि राहुल गांधी देश की सबसे बड़ी जीत जीतने वाले हैं, रायबरेली की राय यही है कि भाजपा यहां से जाय।उन्होंने कहा कि एक देश के झूठे नेता हैं, जहां जाते हैं वो रिश्ता निकाल लेते हैं, उनको समझना चाहिए रायबरेली से राहुल का सच्चा रिश्ता है और रा से रायबरेली और रा से राहुल होता है।

राहुल गांधी ने इस रैली को संबोधित करते हुए कहा इंडिया की सरकार बनते ही, 4 जुलाई को लाखों परिवारों के बैंक अकाउंट में 8,500 रुपये पहुंच जाएंगे।नरेंद्र मोदी ने 22 अरबपति बनाए हैं, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि मैं आशा और आंगनवाड़ी महिलाओं से कहना चाहता हूं जितना भी आपको आज पैसा मिलता है, उससे दोगुना आपको इंडिया गठबंधन की सरकार देने जा रही है।राहुल गांधी ने महिलाओं और युवाओं के लिए किए गए अपने वादों को दोहराया। उन्होंने मनरेगा मज़दूरी 250 से बढ़ाकर 400 रुपये करने, आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तनख्वाह दोगुनी करने का भी वादा किया। उन्होंने अग्निवीर योजना को ख़त्म करने का भी वादा किया। इसके साथ ही राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया।

प्रियंका गांधी ने कहा कि 10 साल से देश की जनता प्रताड़ित हो रही है, न्याय के लिए पुकार रही है. लेकिन नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, गरीबों की एक पुकार न सुनी। अब देश की पुकार है कि नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंका जाए।रायबरेली की जनता पूरे देश को ये संदेश दे कि हम एक स्वच्छ राजनीति चाहते हैं।

*****************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवारा का पहला गाना फियर सॉन्ग

कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन के नए पोस्टर में बॉक्सर के अवतार में आए नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *