मनोज बाजपेयी बने देसी एक्शन स्टार
12.05.2024 (एजेंसी) – मनोज बाजपेयी पिछली बार फिल्म साइलेंस 2 में दिखे थे। इस फिल्म में उनके साथ प्राची देसाई नजर आई थीं। साइलेंस 2 को भले ही कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन मनोज ने हमेशा की तरह फिल्म में महफिल जरूर लूटी।पिछले कुछ दिनों से वह फिल्म भैया जी को लेकर चर्चा में हैं, जिसके पोस्टर और टीजर सामने आने के बाद इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है।
अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।मनोज का लुक और किरदार दोनों ही दमदार है, जो फिल्म देखने पर मजबूर कर देगा। उनका ऐसा गुस्से वाला अवतार पहली बार देखने को मिला है। देसी एक्शन करते हुए मनोज खूब जंच रहे हैं, वहीं किरदार कुछ ऐसा है, जिसके आतंक से हर कोई खौफ खाता है।मनोज उर्फ भैया जी का खौफ ऐसा है कि हर कोई इधर-उधर भागने लगता है। इलाके में न सिर्फ उनका रसूख, बल्कि तांडव भी है।भैया जी के निर्माता विनोद भोनुशाली और समीक्षा शैला ओसवाल हैं।
इस फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की ने निर्देशित किया है। वह इससे पहले मनोज की फिल्?म सिर्फ एक बंदा काफी है का निर्देशन भी कर चुके हैं।बंदा को ओटीटी पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इसकी बढ़ती लोकप्रियता देख इसेफिर सिनेमाघरों में भी रिलीज किया गया था। एक तरफ जहां मनोज के अभिनय की फिल्म में जमकर तारीफ हुई, वहीं अपूर्व का निर्देशन भी काबिल-ए-तारीफ था।भैया जी मनोज के लिए खास है, क्योंकि 30 साल के करियर में यह उनकी 100वीं फिल्?म है।
यह फिल्?म 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।इस पर मनोज कहते हैं, मुझे एक ऐसा किरदार निभाना था, जिसे दर्शक आसानी से ना भूलें। खासकर तब, जब भैया जी इंडस्ट्री में मेरी 100वीं फिल्म है और मुझे खुशी है कि मुझे अपनी बंदा टीम के साथ ऐसा करने का मौका मिला। दर्शक फिल्म के हर सेकेंड का आनंद लेंगे।मनोज जल्द ही कनु बहल के निर्देशन में बनी फिल्म डिस्पैच में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे।
इसमें वह एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो खुद को व्यापार और अपराध की दुनिया की दलदल में फंसा हुआ पाता है।फिल्म में मनोज के साथ अभिनेत्री शहाना गोस्वामी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म अपराध पत्रकारिता की दुनिया पर आधारित है।उधर बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित हो चुकी उनकी फिल्म द फेबल भी रिलीज होने वाली है।
***************************