Dadasaheb Phalke Chitranagari (Film City) Award 2024 ceremony concludes

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,

ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है।

यहां दहशत, वहां वहशत, है छाया ताकत का गुरुर ।

फना होते तसव्वुर में, बड़ा बेमानी यह सुरूर,

बसर यूं जिंदगी करने के, सिवाय और कज़ा क्या है।।

उपरोक्त पंक्तियां बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता, सिंगर और उद्घोषक राजू टाक के ऊपर सटीक बैठती है।

01.05.2024 –  पिछले दिनों राजू टाक द्वारा भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के की स्मृति में बॉम्बे एंटरटेनमेंट के बैनर तले अंधेरी (वेस्ट), मुंबई स्थित वेदा कुनबा थिएटर (सिंटा टावर) में आयोजित दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्म सिटी) अवॉर्ड 2024 समारोह संपन्न हुआ। फिल्म विधा से जुड़े हर क्षेत्र में क्रियाशील प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने और प्रोत्साहित करने की दिशा में राजू टाक के द्वारा सन् 1989 से संचालित बैनर बॉम्बे एंटरटेनमेंट अग्रसर है।

Dadasaheb Phalke Chitranagari (Film City) Award 2024 ceremony concludes

दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्म सिटी) अवॉर्ड 2024 समारोह के आयोजन में बॉलीवुड के वरिष्ठ प्रचारक पुनीत खरे की अहम भूमिका रही। पुनीत खरे 80 के दशक से ही बतौर फिल्म प्रचारक (पीआरओ) एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपनी विशिष्ट छवि कायम कर चुके हैं। फिलवक्त इवेंट मैनेजमेंट की दुनिया में काफी एक्टिव हैं।

Dadasaheb Phalke Chitranagari (Film City) Award 2024 ceremony concludes

इस अवॉर्ड समारोह में दादा साहेब फाल्के के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसालकर और उनकी दत्तक पुत्री नेहा बंदोपाध्याय को खास तौर पर सम्मानित किया गया। साथ साथ इस अवॉर्ड समारोह में फिल्म विधा से जुड़े अन्य प्रतिभाओं को भी अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया गया।

जिनमें रॉनी रोड्रिग्स (सिने बूस्टर), डॉक्टर भारती लवेकर (वर्सोवा एम एल ए), भौमिक पटेल (सिंगर/प्रोड्यूसर), संग्राम शिर्के, बी एन तिवारी, टीना घई (एक्ट्रेस), अशोक शेखर(प्रोड्यूसर/डायरेक्टर), सदाशिव धोत्रे (यूनियन लीडर), पंकज भट्ट (सहायक पुलिस कमिश्नर/सिंगर), ऐसीपी संजय पाटिल, विजयश्री चौधरी(कोरियोग्राफर), अली खान(एक्टर), भूपेश रसीन(एक्टर), नायरा बनर्जी (टीवी एक्टर), पीयू चौहान(इंडियन सकीरा), दिलीप सेन(म्यूजिक डायरेक्टर), रामा मेहरा(एक्टर), सहिला चड्डा(एक्ट्रेस), दिलीप दलवी, दीपक तिजोरी(एक्टर), सुनील पाल(कॉमेडियन), दीपक परासर (एक्टर), पारुल चावला(पी आर ओ), संजय राज गौरीनंदन(म्यूजिक डायरेक्टर), निखिल कामथ (म्यूजिक डायरेक्टर), बिदिप्ता चक्रवर्ती (सिंगर), अंकिता नंदन(ऐंकर), गुरप्रीत कौर(ऐंकर), जयेश परमार(प्रोड्यूसर), जयेश पटेल(प्रोड्यूसर), राजेश श्रीवास्तव(फिल्म टुडे), माधुरी पाटिल(सोशल वर्कर/सिंगर), ममता श्रीवास्तव(सिंगर), दीपक पंडित राव(निर्देशक), मनीषा खरे(सोशल वर्कर), पुनीत खरे(पीआर ओ), सानिया वर्मा(एक्ट्रेस), हेलन फॉन्सेका (एक्स मेंबर एट बेंच ऑफ मजिस्ट्रेटेस सी डब्लू एस,मुंबई), श्रेया देशमुख(एक्ट्रेस), राजकुमार तिवारी(एडिटर मुंबई ग्लोबल), सबी बजराचार्य और सुप्रिया राजेंद्र(एक्ट्रेस) के नाम उल्लेखनीय हैं।

इस मौके पर नेपाल की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘विच्छेद’ को बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड दिया गया।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *