Election Commission issues notice to Shiv Sena on campaign song

उद्धव बोले- नहीं हटाऊंगा भवानी शब्द

नई दिल्ली 21 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)– चुनाव आयोग ने शिवसेना (उद्धव गुट) को नोटिस भेजकर उनके कैंपेन सॉन्ग से ‘भवानी’ शब्द हटाने को कहा है। आयोग ने कहा कि यह शब्द हिंदू देवी से जुड़ा हुआ शब्द है। इलेक्शन में इस तरह के धार्मिक नारे का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

चुनाव आयोग के नोटिस पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह अपने थीम सॉन्ग से ‘भवानी’ शब्द को नहीं हटाएंगे। चुनाव आयोग को जो कार्रवाई करनी है करे।

उद्धव ने कहा कि चुनाव आयोग पहले पीएम मोदी और अमित शाह पर कार्रवाई करे। बता दें कि उद्धव गुट ने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी का मशाल गाना (प्रमोशन सॉन्ग) बनाया है, जिसमें ‘भवानी’ शब्द का जिक्र है।

******************************

Read this also :-

मिस्टर एंड मिसेज माही का पहला पोस्टर आया सामने

अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनो की रिलीज टली

Leave a Reply