The bride cast her vote before bidding farewell in Mandla.

मंडला 19 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं में गजब का उत्साह है। मंडला संसदीय क्षेत्र में तो एक वधू ने विदाई से पहले अपने मताधिकार की जिम्मेदारी निभाई।

मध्य प्रदेश के मंडला संसदीय क्षेत्र के मेली गांव के नारायणगंज के मतदान केंद्र 112 पर हर किसी को खुश कर देने वाला नजारा देखने को मिला।

यहां की आशा रानी सिंगरोरे अपनी विदाई से पहले मतदान करने पहुंची।

राज्य के छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है और मतदान को लेकर हर वर्ग में उत्साह है। युवा हों या बुजुर्ग या फिर महिलाएं, सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

*********************************

Read this also :-

विक्रम के चियान62 शीर्षक से उठा पर्दा

रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन की रिलीज तारीख टली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *