विदेश मंत्रालय ने की नियुक्ति
नई दिल्ली 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : विदेश मंत्रालय (एमईए) के संयुक्त सचिव ब्रम्हा कुमार को जिम्बाब्वे में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 2005 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी ब्रम्हा कुमार के जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।
बयान में कहा गया है, वर्तमान में मंत्रालय में संयुक्त सचिव ब्रम्हा कुमार (आईएफएस – 2005) को जिम्बाब्वे गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।
वह विजय खंडूजा का स्थान लेंगे, जिन्हें 9 नवंबर, 2020 को राजदूत नियुक्त किया गया था। खंडूजा ने पहले विदेश मंत्रालय के निदेशक (संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक) प्रभाग के रूप में विभिन्न पदों पर काम किया था।
***************************
Read this also :-
फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी
लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी