नई दिल्ली ,12 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भारत ने नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को ईरान और इजराइल न जाने की सलाह दी है।
मंत्रालय ने ईरान और इजरायल में मौजूद भारतीयों से अनुरोध किया है कि वे भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में रहें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। विदेश मंत्रालय ने आज इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी।
यह एडवाइजरी उन रिपोर्ट्स के बीच जारी की गई है जिनमें कहा जा रहा है कि ईरान अगले 48 घंटों के भीतर इजरायल पर हमला कर सकता है।
वहीं, दूसरी तरफ, अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि ईरान अगले दो दिन में इजराइल पर हमला कर सकता है। ङ्खस्छ्व ने शुक्रवार को अमेरिकी इंटेलिजेंस के हवाले से ये जानकारी दी है।
रिपोर्ट में ईरानी अधिकारी के हवाले से बताया है कि ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई से हमले का प्लान साझा किया गया है। वो इसके मुमकिन असर का आंकलन कर रहे हैं। हालांकि, अधिकारी ने ये भी कहा है कि अभी फैसला फाइनल नहीं किया है।
**************************
Read this also :-
फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने
श्रेयस तलपड़े की लव यू शंकर का ट्रेलर जारी