Congress's star campaigner joins BJP after 2 days

हरादून ,07 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तराखंड कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले ही एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं।

एक दिन पहले पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरीश रावत के करीबी दिनेश अग्रवाल रविवार को भाजपा में शामिल हो गए।

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिनेश अग्रवाल का नाम शामिल था। आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने अग्रवाल को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी थी। इसके ठीक दो दिन बाद अग्रवाल ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा जॉइन कर ली।

दिनेश अग्रवाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा मुख्यालय देहरादून में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिनेश अग्रवाल समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।

महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के कई और नेता अभी भी उनके संपर्क में हैं।

*************************

Read this also :-

आडु जीवितम: द गोट लाइफ ने वल्र्डवाइड 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री

पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *