आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
पश्चिम मेदिनीपुर 06 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । NIA अधिकारियों के सामने कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर से बंगाल की राजनीति गर्मा गई है। भाजपा के साथ ही कांग्रेस भी इस मामले में ममता बनर्जी को घेरती हुईं नजर आ रही हैं।
TMC नेताओं का कहना है कि ये सब कुछ एक साजिश के तहत किया जा रहा है जिससे बंगाल की गलत छवि को दुनिया के सामना किया जा सके।
भूपतिनगर में जांच के दौरान NIA अधिकारियों के सामने कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन करने को लेकर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पश्चिम बंगाल के नागरिक होने के नाते हमें शर्मिंदगी हो रही है।
कुछ दिन पहले जब ED के अधिकारी आए थे तब भी उनपर हमला हुआ था। आज NIA के ऊपर हमला हुआ। आज जो हुआ है उसकी ज़िम्मेदारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेनी होगी।
TMC नेता कुणाल घोष ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि भाजपा नेता NIA के अफसरों से मिल रहे हैं और TMC नेताओं की लिस्ट दे रहे हैं।
ममता बनर्जी ने आज साफ तौर पर कह दिया कि भाजपा को फ़ायदा पहुंचाने के लिए NIA भाजपा के विंग की तरह व्यवहार कर रही है।
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि NIA, ED और CBI सही कर रही है या गलत ये अलग बात है। हम कोई भी तर्क नहीं दे सकते कि ये हमला सही है।हमारे देश में न्यायपालिका और कानून है। यदि इनके (ED और CBI) खिलाफ कोई शिकायत है तो कोर्ट में जाना चाहिए।
**********************
Read this also :-
साइलेंस 2 से मनोज बाजपेयी की नई झलक जारी
पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना की पहली झलक आई सामने