कोलकाता 04 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – Sandeshkhali incident… संदेशखाली मामले में वीरवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दाैरान कोर्ट ने बंगाल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा, ‘अगर इस मामले में एक प्रतिशत भी सच्चाई है तो यह शर्मनाक है।
पूरा प्रशासन और सत्ताधारी पार्टी इसके लिए नैतिक तौर पर 100 प्रतिशत जिम्मेदार है। यह लोगों की सुरक्षा का मामला है।’ कोर्ट ने कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान की जाए।
साथ ही कहा कि संदेशखाली मामले में जिला प्रशासन और पश्चिम बंगाल सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
Sandeshkhali incident… ये है मामलाः पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं ने आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों ने उनका यौन उत्पीड़न किया था।
जिसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए और बीजेपी ने टीएमसी सरकार को इस मामले के लिए घेरा। टीएमसी नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार है और यह मामला कोर्ट में है।
**********************
Read this also :-
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया
मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज