07.06.2022 -मालविका शर्मां की एंट्री कभी ईद कभी दिवाली में होने जा रही है . सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी कभी ईद कभी दिवाली को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। क्रिएटिव डिफरेंस के चलते आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है वहीं, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम को उनकी जगह लाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें मालविका शर्मा बेहद खूबसूरत हैं। उनके क्यूटनेस पर लाखों लोग फिदा हो जाते हैं।
साउथ की ये एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। सलमान खान की सोशल कॉमेडी फिल्म कभी ईद कभी दिवालीमें वो नजर आएंगी। मीडिया में इनकी एंट्री को लेकर बज बना हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की मूवी कभी ईद कभी दिवाली के लिए मेकर्स ने मालविका शर्मा को लीड रोल के लिए चुना गया है। मालविका शर्मा सिद्धार्थ निगम के साथ फिल्म में इश्क फरमाती दिखाई देंगी।
एक्ट्रेस इस मूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगी। इस फिल्म में सलमान खान , मालविका शर्मा के अलावा जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, वेंकटेश, पूजा हेगड़े और शहनाज गिल नजर आने वाली हैं। मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। साउथ एक्ट्रेस के पास इस मूवी के अलावा और भी कई प्रोजेक्ट हैं। फिल्म 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी।
मूवी में सलमान खान के ऑपोजिट पूजा हेगड़े होंगी। भाई जान के फैंस इस मूवी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बात मालविका की करें तो इनका जन्म 18 जनवरी 1995 में महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने साउथ फिल्म नेला टिकट से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था।
इसके बाद वो साउथ की कई मूवी में नजर आई हैं। हिमालया और जियोनी जैसे विज्ञापन में भी वो नजर आ चुकी हैं। अब उनके फैंस उन्हें हिंदी फिल्मों में जलवे बिखेरने का इंतजार कर रहे हैं। (एजेंसी)
*****************************************************