Bihar's Shravan arrived dressed as Hanuman

बोला- PM की हर रैली में जाता हूं

मेरठ 01 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। मेरठ में पीएम मोदी की रैली में बिहार के बेगूसराय का रहना वाला श्रवण हनुमान की वेशभूषा में पहुंचा। रैली स्थल पर पहुंचते ही लोग उसे अपने कैमरे में कैद करने लगे। जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे।

श्रवण कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि वह प्रधानमंत्री की 125वीं रैली में इस रूप में शामिल हुआ है। जहां-जहां प्रधानमंत्री की रैली होती है। वहीं पर वह जाता है, मोदी जी देश की गरीब जनता को ऊपर उठाने का काम कर रहे हैं। मोदी राम है तो मैं हनुमान हूं।

मोदी, योगी को सुनने के लिए आधा किमी पैदल चले कार्यकर्ता

चुनावी रैली केंद्रीय आलू अनुंसधान संस्थान मोदीपुरम के मैदान में आयोजित की गई। रैली में अपने नेता को सुनने के लिए बस से आए कार्यकर्ता पैदल ही हाथों में झंडा लेकर आधा किमी चलकर पैदल पहुंचे।

मोदीपुरम पावली रोड पर मेरठ से आने वाली बसों की पार्किग थी जो करीब रैली स्थल से करीब आधा किमी दूर थी। ऐसे ही दौराला की ओर से आने वाली बसों को कृषि विवि के पास रोका, जिस कारण से कार्यकर्ताओं को पैदल चलना पड़ा।

नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के अंत में जनता को भावुक करने वाली अपील की है। मोदी का भाषण जब अंतिम समय पर चल रहा था। तब मोदी ने हाथ उठाकर कहा कि तुम्हें मेरा व्यक्तिगत एक काम करना है।

मोदी के बोलते ही जनता ने मोदी-मोदी कहते हुए हाथ उठा दिए, फिर मोदी बोले करोगे ना मेरा काम। फिर जनता ने मोदी-मोदी का नारा लगा दिया। मोदी कुछ देर बाद बोले कि घर-घर जाना और उनसे जाकर कहना मोदी आए थे, उन्होंने तुम्हें प्रणाम बोला है। मोदी के इतना कहते ही पूरा पंडाल नारों से गूंज उठा।

हाईवे पर जाम में फंसे जयंत, दूसरे रास्ते से रैली स्थल पर पहुंचे

कार से रैली स्थल पर आ रहे राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी जटौली पर लगे जाम में फंस गए। जयंत चौधरी के साथ में रालोद प्रदेश संयोजक सुनील रोहटा भी थे।

वह उन्हें जटौली से अंसल टाऊन कॉलोनी से होते हुए पुष्प विहार कॉलोनी में पावली रोड से कृषि विवि की ओर जा रही रोड से रोम्बस स्कूल पर पहुंचे। वहां पर पहले ही फोर्स लगी थी, जयंत चौधरी को गाड़ी में देखकर फोर्स ने रैली के लिए जयंत चौधरी को भेजा।

सुनील रोहटा ने बताया कि करीब जटौली फाटक से रैली स्थल तक पहुंचने के लिए करीब 40 से 50 मिनट तक जाम में लग गए।

वीआईपी गेट से नहीं होने दी एंट्री

मोदी की रैली में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वीआईपी पास वालों की अलग से एंट्री की गई थी। वीआईपी गेट पर भाजपा और रालोद के पदाधिकारी भी आ रहे थे, लेकिन पुलिस सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आने नहीं दिया और उन्हें दूसरे गेट से एंट्री करने के लिए कहा। कई बार पुलिस सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी।

भाषण देने मंच के पीछे से पहुंचे योगी

जब मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाषण देने के लिए बुलाया गया तो उनके दायीं और माइक लगा था, जबकि वह उठकर बायीं ओर से मंच के पीछे की ओर से माइक पर पहुंचे। मोदी के आगे से योगी आदित्यनाथ नहीं निकले। इस बात पर भी कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाई।

हाईवे किनारे खड़ी हुई गाड़ियां, व्यवस्था बिगड़ी

मोदी की रैली के दौरान कार सवारों की पार्किंग जब फुल हो गई थी तब कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हाईवे किनारे और कॉलोनियों के बाहर सर्विस रोड पर अपनी कारें खड़ी कर दी। जिस कारण से हाईवे पर ट्रैफिक की व्यवस्था बिगड़ गई। गाड़ी हटने के बाद ही हाईवे पर ट्रैफिक में सुधार हुआ।

****************************

Read this also :-

बड़े मियां छोटे मियां से खूंखार विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक हुआ रिवील

आत्मनिर्भर भारत मिशन बढ़ा रहा सेना की ताकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *