Bigg Boss winner Munawar Farooqui caught in hookah parlor

मुंबई 27 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) –  बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को देर रात मुंबई पुलिस की एसएस ब्रांच (सोशल सर्विस ब्रांच) ने हुक्का बार से हिरासत में ले लिया।

फारुकी के साथ 13 अन्य लोग भी पकड़े गए हैं। सभी पर कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को रिहा कर दिया गया।

फोर्ट इलाके में मौजूद होटल सबालन हुक्का पार्लर में हुई इस रेड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस हुक्का पार्लर में तंबाकू का सेवन किया जा रहा है।

इसके बाद पुलिस वहां छापेमारी करने पहुंची और कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इन लोगों में मुनव्वर फारूकी भी शामिल था।

**************************

Read this also :-

पवन कल्याण फिल्म ओजी की रिलीज डेट से उठा पर्दा

भक्त ध्यान दें…बदल गया है बांके बिहारी जी के दर्शनों का समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *