दिनकर गुप्ता का लेंगे स्थान
नई दिल्ली 27 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – IPS officer Sadanand Vasant को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह दिनकर गुप्ता का स्थान लेंगे। दिनकर गुप्ता 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इसी प्रकार आईपीएस पीयूष आनंद को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) का डीजी बनाया गया है।
इन नियुक्तियों संबंधी आदेश केंद्र सरकार ने आज जारी किए। महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत को 2015 में सीआरपीएफ का डीजी नियुक्त किया गया था।
वह छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली में नक्सली मोर्चे पर तैनात रह चुके हैं, वह फरवरी 2015 में सीआरपीएफ में आईजी पद पर पदोन्नत हुए थे।
उनको सीआरपीएफ का स्पेशल आईजी बनाया गया था। इसके बाद डीजी के तौर पर वह सीआरपीएफ में पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर थे। अब उन्हें एनआईए की कमान सौंपी गई है।
*****************************
Read this also :-
पवन कल्याण फिल्म ओजी की रिलीज डेट से उठा पर्दा
सूखे पर सियासत… कर्नाटक का आरोप पैसा नहीं मिला