नौटंकी कर रही है आम आदमी पार्टी
नई दिल्ली 22 March,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को नाटक और नौटंकी करार देते हुए कहा है कि जो भ्रष्टाचार करेगा, उसे जेल तो जाना ही पड़ेगा।
उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों द्वारा केजरीवाल के पक्ष में दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनकी नैया डूब रही है, इसलिए सभी भ्रष्टाचारी दल एक साथ आ रहे हैं।
Aam Aadmi Party के विरोध प्रदर्शन को नाटक, नौटंकी और हाई वोल्टेज ड्रामा बताते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक समय पर यही केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ शहंशाह की तरह उभरे थे और सोनिया गांधी एवं लालू यादव सहित कई दलों के नेताओं के बारे में पूछते थे कि ये जेल कब जाएंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि घोटाला हुआ है, मनी ट्रेल भी स्थापित हो गया है। जांच एजेंसी ईडी ने पूछताछ के लिए केजरीवाल को 9 बार समन भेजा, लेकिन वह एक भी समन पर पेश नहीं हुए।
संबित पात्रा ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लागू करने, करीबियों को फायदा पहुंचाने, कमीशन की दर को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने और फिर बाद में शराब नीति को वापस लेने और इस मामले में अदालत द्वारा की गई कई टिप्पणियों, मनीष सिसोदिया एवं संजय सिंह सहित कई आप नेताओं की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने कानून का सम्मान नहीं किया।
पात्रा ने कहा कि पहले नेताओं को लगता था कि वह कुछ भी करें, कितना भी भ्रष्टाचार कर लें, लेकिन उन्हें कुछ नहीं होगा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में यह बदल गया है, अब जो भ्रष्टाचार करेगा, उसे जेल जाना ही पड़ेगा। भ्रष्टाचारी अब जेल जाने से बच नहीं सकते और जो जैसा करेगा उसे वैसा ही भरना पड़ेगा।
पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का घमंड टूटा है। राहुल गांधी द्वारा केजरीवाल का साथ देने पर कटाक्ष करते हुए संबित पात्रा ने उन्हें अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन द्वारा शराब घोटाले के मामले में केजरीवाल के खिलाफ किए गए प्रेस कांफ्रेंस की भी याद दिलाई।
जेल से दिल्ली की सरकार चलाने के आप नेताओं के बयान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि इससे यह सिद्ध हो जाता है कि सत्ता और पद को लेकर उनके मन में कितना लालच है।
उन्होंने कहा कि जो लोग ऑटो में लटक कर आते थे और कहते थे कि हमें सत्ता से प्यार नहीं है,वे आज जेल जा रहे हैं लेकिन फिर भी कह रहे हैं कि इस्तीफा नहीं देंगे, मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
उन्होंने कहा कि देश यह देख रहा है कि जो आदमी कहता था कि वह कुछ नहीं बनना चाहता है वह आज कुछ भी नहीं छोड़ना चाहता है।
**************************
Read this also :-
Hockey India ने की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा
पेपर लीक के बाद Bihar Public Service Commission का बड़ा कदम