*सांप के जहर की सप्लाई का है आरोप
नोएडा 17 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) :
एल्विश यादव को रेव पार्टी और पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा के सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा पुलिस पहले ही एल्विश यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर चुकी है।
एक चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव है। यूटयूब पर तरह-तरह के वीडियो चलाकर एल्विश यादव करोड़ों रूपए की कमाई करता है। रविवार को नोएडा के सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर फिलहाल उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
नोएडा के सेक्टर-49 थाने में एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने का मामला दर्ज किया गया है। जिसे बाद में नोएडा के सेक्टर-20 थाने में जांच के लिए भेज दिया गया है। उसी मामल में पुलिस एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में रेड की थी। इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपी पकड़े गए थे।
पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एल्विश यादव की पार्टी में वे सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे।
**************************
Read this also :-
अरब सागर में Indian Navy ने पेश की बहादुरी की मिसाल
Lok Sabha Elections 2024: बुजुर्ग व दिव्यांग कर सकेंगे घर से वोट