Actress Ameesha Patel honored youth icon Ravi Chaudhary with 'National Fame Award'

17.03.2024  –  मुंबई में पिछले दिनों आयोजित नेशनल फेम अवार्ड समारोह में उदित नारायण, अलका याग्निक, गौरव चोपड़ा, दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल देव, पारुल, मनीष पॉल, सिकंदर खेर और बॉलीवुड के अन्य नामचीन शख्सियतों की मौजूदगी में अदाकारा अमीषा पटेल ने युथ आइकॉन रवि चौधरी को ‘नेशनल फेम अवार्ड’ से सम्मानित किया।

Actress Ameesha Patel honored youth icon Ravi Chaudhary with 'National Fame Award'

रवि चौधरी 2018 से 2022 तक इंदौर के आईपीएस कॉलेज के अध्यक्ष भी रह चुके हैंऔर इंदौर (मध्य प्रदेश) के अलावा देश के अन्य राज्यों में हो रहे इमोशनल अत्याचार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं। मूलरूप से रवि चौधरी इंदौर के छात्र नेता हैं। जो हर पल हर क्षण छात्र हित का काम करते हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

Leave a Reply