Rajnath Singh addressed the workers in Itkhori

चतरा 15 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – शुक्रवार को  चतरा के इटखोरी में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए Defense Minister Rajnath Singh ने लोक सभा चुनाव के तारीखों की  घोषणा से पूर्व केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में झारखंड के लिए जितना कार्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया है उतना किसी सरकार ने नहीं किया है।

उन्होंने चतरा के विकास की चर्चा करते हुए कहा की

प्रधानमंत्री ने जिले में पिछले कुछ महीनों में विकास से जुड़े कई कार्यों का उद्घाटन किया है।

Rajnath Singh ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की जो भी नए मतदाता बने है उनसे मिलना और उन्हें विकास के कार्यों से अवगत कराने की जिम्मेदारी आपकी ही है।

Rajnath Singh ने भाजपा को अन्य पार्टियों से अलग बताते हुए कहा की हम जो भी वादा करते है वह पूरा करते है।हमारा चुनावी घोषणा पत्र इस बात का गवाह है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के सफल नेतृत्व के कारण देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई गई है।

कार्यकर्ताओं से पार्टी नेतृत्व के फैसले को मानने और अनुशासित सिपाही बनकर कार्य करने का भी आह्वान किया।।

विपक्ष के लोग परिवार को जनार्दन मानते है और भारतीय जनता पार्टी जनता को जनार्दन मानती है l

विपक्ष यह कहता रहता था की हर चुनाव में बीजेपी राम मंदिर का मुद्दा उठाती है लेकिन मंदिर कब बनेगा यह नहीं बताती है। लेकिन आज राम लला  अपनी कुटिया से चल कर राजमहल पहुंच चुके है ।भारत में राम राज्य स्थापित हो कर रहेगा।।

उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा से आम लोगों को मिले लाभों की चर्चा करते हुए कहा की विकास का रथ घूम घूम कर आम आदमी को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रहा है। जिस भी व्यक्ति को लाभ नहीं मिल पाया था उसके पास तक लाभ पहुंचाने का कार्य विकास रथ के जरिए किया जा रहा है।

विपक्ष के आई एन डी आई ए गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का एक ही उद्देश्य है किसी भी प्रकार से मोदी सरकार को हटाया जाए । इसी लिए ये सभी लोग  एक साथ आ रहे है और फिर अलग भी हो जा रहे हैं।

उन्होंने  कहा की परमात्मा भी चाहता है की तीसरे ही टर्म में नहीं बल्कि चौथे टर्म में भी भाजपा की सरकार बने।।

कार्यकर्ता सम्मेलन को विपक्ष के नेता अमर कुमार बावरी , स्थानीय सांसद सुनील सिंह ने भी संबोधित किया।।

कार्यक्रम में सिमरिया के विधायक किशुन कुमार दास, चतरा जिला बीजेपी अध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

******************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *