मुंबई,15 मार्च । अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसके बाद उनके प्रशंसक चिंतित हो जाएंगे।दरअसल, बिग बी की तबीयत खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकीलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। हालांकि, अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक वह पहले से ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
81 वर्षीय अमिताभ को शुक्रवार सुबह 6 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें भारी सुरक्षा के बीच अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच उन्होंने एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, आपका हमेशा आभार।उनके इस ट्वीट से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सर्जरी के बाद अपने शुभचिंतकों का आभार जताया है।अ
मिताभ की सेहत से जुड़ी यह खबर सुनकर प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से अमिताभ अपनी फिल्मों में कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहे हैं। काम के ज्यादा दबाव के चलते उनकी सेहत प्रभावित हुई है।इससे पहले भी अमिताभ को कई बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।
कभी शूटिंग के दौरान चोट लगने की वजह से तो कभी उनकी बिगड़ी सेहत की वजह से।हालांकि, पिछले दिनों खबरें आई थीं कि उनकी स्थिति बेहद गंभीर है, जो बाद में अफवाह निकली थी।
पिछले साल अमिताभ हैदराबाद में कल्कि 2898 एडी के एक एक्शन सीन की दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी पसलियों में फ्रैक्चर आ गया था, जिसके चलते वह बेहोश हो गए थे।उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए प्रशंसकों को बताया था कि यह बहुत दर्दनाक था।
वह हिल भी नहीं पा रहे थे और सांस तक लेने में उन्हें बहुत दर्द हो रहा था।इसके बाद डॉक्टरों ने अमिताभ को कुछ समय घर पर आराम करने की सलाह दी थी।
अमिताभ जल्द ही नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे। 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में उन्हें दीपिका पादुकोण, कमल हासन और प्रभास का साथ मिला है।
इसके अलावा अभिनेता की झोली में निर्देशक रिभु दासगुप्ता की फिल्म सेक्शन 84 भी है। बटरफ्लाय और द उमेश क्रॉनिकल्स भी उनके खाते से जुड़ी हैं।रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में भी अमिताभ अहम भूमिका निभा सकते हैं।
*******************************
Read this also :-
आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी
सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन