Article 370 film's earnings continue in the third week

*शानदार कलेक्शन 20वें दिन भी किया 

15.03.2024  –  लेटेस्ट रिलीज फिल्म आर्टिकल 370′ यामी गौतम की  ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. इस पॉलिटिकल थ्रिलर को क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला. इसी के साथ फिल्म ने खूब कमाई भी की.

ये फिल्म अपना बजट वसूल चुकी है और जमकर मुनाफा कमा रही है. हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में आर्टिकल 370′ की कमाई एक करोड़ से कम हो चुकी है और ये लाखों में कलेक्शन कर रही है.

चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को कितनी कमाई की हैआर्टिकल 370′ अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते मे है और ये अब भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. 35.6 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई काफी दमदार रही.

वहीं आर्टिकल 370′ ने अपने दूसरे सप्ताह में भी टिकट खिड़की पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस जारी रखी और 22.3 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म को अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में अजय देवगन की शैतान के साथ टक्कर भी लेनी पड़ी.

हालांकि आर्टिकल 370′ की तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी पॉजिटिव रही, जहां थर्ड फ्राइडे फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो तीसरे शनिवार को कलेक्शन में मामूली बढ़ोतरी देखी गई और यह 2.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.तीसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस की कमाई में और बढ़ोतरी देखी गई, फिल्म ने 3.4 करोड़ रुपये की कमाई की.

हालांकि वीकडेज में आर्टिकल 370′ की कमाई को झटका लगा और ये लाखों में सिमट गई. जहां थर्ड मंडे फिल्म ने 85 लाख का कलेक्शन किया तो तीसरे मंगलवार को फिल्म की कमाई 90 लाख रही. वहीं अब आर्टिकल 370′ की रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक आर्टिकल 370’ने रिलीज के 20वें दिन भी 90 लाख की कमाई की है. इसके बाद आर्टिकल 370′ का 20 दिनों का कुल कलेक्शन अब 68.20 करोड़ रुपये हो गया है.

आर्टिकल 370′ को सिनेमाघरों में अजय देवगन की शैतान के साथ टक्कर मिल रही है. शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर काला जादू कर दिया है लेकिन आर्टिकल 370′ इसके वश में नहीं आ पाई है.

यामी गौतम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अपनी पकड़ मजबूत की हुई है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है की वीकेंड पर एक बार फिर आर्टिकल 370′ की कमाई में उछाल आ सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद नजदीक पहुंच जाएगी.

**************************

Read this also :-

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

SC ने अजित पवार को चुनाव चिह्न घड़ी का इस्तेमाल पर लगा दी रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *