Ranchi campaign launched to enforce traffic rules

Ranchi City Traffic :

रांची, 13.03.2024  –  श्री सुमित कुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक, यातायात, राँची  के निर्देनुसार रॉची यातायात को सुगम एवं यातायात नियमों के पालन कराने हेतू दिनांक- 13.03. 2024, समय 11:00 से 13:00 बजे तक एवं 15:00-17:00 बजे तक अभियान  चलाया गया.

यह अभियान कोतवाली (चुटिया) अन्तर्गत शहीद चौक से कचहरी चौक एवं शहीद चौक से सुजाता चौक तक गोन्दा थाना अन्तर्गत जाकिर हुसैन पार्क से दुर्गा मंदिर चौक एवं राम मंदिर से सी०एम०पी०डी०आई० तक, जगरनाथपुर थाना अर्न्तगत बिरसा चौक से हिनु चौक एंव हिनु चौक से ए०जी०मोड़ चौक तक लालपुर थाना अर्न्तगत कमरटोली चौक से बरियातु क्षेत्र एंव जेल चौक से लालपुर चौक तक चलाया गया.

इसके अलावे बिना हेलमेट, अनाधिकृत रूप से चार पहिया वाहन के शीशे में ब्लैक फिल्म एवं सूचक पट्ट लगाकर घुमने वालों, ऑटो / ई-रिक्सा, ठेला-खोमचा  द्वारा अवैध रूप पार्किंग किये जाने के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया

जिसके तहत मोटरवाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं / नियमों के उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुये 322 लोगो को कुल 245950 /- रूपये का चालान काटा गया।

रेडियम चौक से सुजाता चौक तक नगर निगम की टीम एवं थाना प्रभारी कोतवाली (चुटिया) यातायात के पदाधिकारी / कर्मियों के साथ मिलकर अतिक्रमण का अभियान भी चलाया गया।

****************************

Read this also :-

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *