*450 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद
अहमदाबाद,12 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पोरबंदर गुजरात में मंगलवार को पाकिस्तान के 6 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 450 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद हुए हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया सूचना पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते के अधिकारियों ने इनको एक संयुक्त अभियान में पकड़ा है।
ये सभी एक नाव पर सवार होकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के तट पर 30 दिन के अंदर मादक पदार्थों की यह दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है।इससे पहले 28 फरवरी को, गुजरात के तट पर संदिग्ध पाकिस्तानी चालक दल के 5 सदस्यों द्वारा संचालित एक नाव से कम से कम 3,300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी थी।
*****************************
Read this also :-
अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा
मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज