Two gangs involved in motorcycle theft busted

Ranchi City Crime :

*कई मोटरसाईकिल बरामद

*चुटिया से चोरी गई मोटरसाईकिल 24 घंटे में बरामद

रांची, 12.03.2024  –  वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची ने वाहन चोरी की घटनाओं को  रोकने एवं उद्भेदन हेतु सभी थाना प्रभारियों को सघन एवं प्रभावी एन्टीक्राईम चेकिंग का निर्देश दिया. तथा अपराधिक कृत्यों  में  शामिल अपराधियों  के गिरोह का पता लगाने के भी निर्देश दिए थे.  इसी क्रम में 11.03.2024 को डेलीमार्केट थाना क्षेत्र में एन्टीक्राईम चेकिंग चलाया जा रहा था.  तभी  तीन संदिग्ध वाहन चालकों से उनके वाहन संबंधित कागजात की माँग किये जाने पर उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पूछ-ताछ में पता चला कि तीनों व्यक्ति बिहार के है. जो रॉची में  मोटरसाईकिल चोरी करते हैं. इन्होने रांची  जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गये तीनों की निशानदेही पर लालपुर, काँके एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र से कुल 06 (छ:) मोटरसाईकिल, फर्जी नम्बर प्लेट एवं चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किये गये.

Two gangs involved in motorcycle theft busted

इस संबंध में डेलीमार्केट थाना कांड संख्या-07 /2024, दिनांक- 11.03.2024, धारा – 379 / 414 / 465 / 468 / 471 / 473 / 474 भा0द0वि०दर्ज किया गया है। साथ हीं इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं छापामारी की कार्रवाई की जा रही है.  इस कांड में गिरफ्तार  मुख्य सरगना मारवाड़ी कॉलेज का छात्र सूरज कुमार है.उसने बताया कि वह You Tube पर बाईक चोरी का तरीखा सीखा था ।

10 / 11-03-2024 की रात्रि मे विकास कुमार सिंह की यमाहा FZ रजिस्ट्रेशन नं० – JH01DE – 6157 के चोरी होने की शिकायत प्राप्त हुई. चुटिया थाना काण्ड संख्या – 54 / 2024 दिनांक – 11/03/ 2024 धारा-379 भा० द० वि० दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी किये गये मोटरसाइकिल को 1. विटु कुमार उम्र 21 वर्ष पिता देव कुमार शर्मा पता द्वारिकापुरी रोड नं0-03, थाना चुटिया जिला राँची 2, आदित्य शर्मा उम्र 19 वर्ष पिता राज कुमार शर्मा पता खिजुरिया तलाब के सामने द्वरिकापुरी रोड नं0-03 थाना चुटिया जिला राँची के पास से कृष्णापुरी रोड़ नं० – 01ए बरामद किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में उक्त दोनो अपराधकर्मियों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है। वाहन चोरी के इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं छापमारी की कार्रवाई की जा रही है।

राँची पुलिस, वाहन चोरी गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी एवं चोरी गये वाहनों की बरामदगी की दिशा में  प्रयासरत है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-

(डेलीमार्केट थाना कांड संख्या-07 / 2024)

  1. सूरज कुमार, उम्र – करीब 20 वर्ष, पिता- विजय कुमार गप्ता, पता – भगहर बाराचट्टी, जिला- गया (बिहार),
  2. कौशलेन्द्र कुमार, उम्र- 21 वर्ष, पिता- कारू यादव, पता- ग्राम- छज्जापुर, थाना— तेलहारा, जिला – नालंदा (बिहार).
  3. तौफिक आलम, उम्र- स्व0 मईमुल राय, पता – गेगदा, थाना बासल, जिला – रामगढ़।

( चुटिया थाना काण्ड संख्या – 54 / 2024)

  1. विटु कुमार उम्र 21 वर्ष पिता देव कुमार शर्मा पता द्वारिकापुरी रोड नं0 – 03, थाना चुटिया जिला राँची 2, आदित्य शर्मा उम्र 19 वर्ष पिता राज कुमार शर्मा पता खिजुरिया तलाब के सामने द्वरिकापुरी रोड नं0-03 थाना चुटिया जिला राँची

बरामद समानों की विवरणी

(डेलीमार्केट थाना कांड संख्या-07 / 2024 )

  1. बुलेट – 03 अदद् – रजि0 नं0-JH01 BN 2687, JHO1DF0386, BROZAE6821, 2- होण्डा एस०पी० साईन मोटरसाईकिल – 01 अदद् रजि० नं० – BR24V 5194, 3- डोमिनार मोटरसाईकिल – 01 अदद् रजि० नं० – MH05FL7362,
  2. पल्सर मोटरसाईलि – 01 अदद् रजि० नं०– BR31AC8471

5- लॉक तोड़ने का समान,

  1. फर्जी नम्बर प्लेट – 01 अदद्,

( चुटिया थाना काण्ड संख्या – 54 / 2024)

  1. चोरी की गई यमाहा FZ रजिस्ट्रेशन नं०– JH01DE-6157 2. मोबाइल फोन – 01,

छापामारी दल में शामिल :-

  1. पु०नि० उत्तम कुमार उपाध्याय (थाना प्रभारी डेली मार्केट)
  2.  पु० नि० उमा शंकर (थाना प्रभारी चुटिया)
  3. पु०अ०नि० कैलाश कुमार मंडल
  4. पु०अ०नि० छोटू कुमार
  5.  पु0अ0नि0 नवीन शर्मा
  6. पु0अ0नि0 प्रवीन कुमार
  7. स० अ० नि० रामपति दास
  8. स० अ० नि० शैलू कुमारी मालतो
  9.  दोनो थाना के सशस्त्र बल

*********************************

Read this also :-

CM श्री चम्पाई सोरेन ने दी विद्यार्थियों को बड़ी सौगात

IT ने टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों का पता लगाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *