(संशोधित) राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट तेजस के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. भारत शक्ति अभ्यास के दौरान ये एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. एलसीए तेजस आज एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा था. हालांकि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. फिलहाल दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.
*युद्धभ्यास में पहुंचने की थी सूचना
जैसलमेर,12 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। आज भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट तेजस राजस्थान के जैसलमेर में क्रैश हो गया. यह भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट तेजस युद्धाभ्यास में आया हुआ था. तेजस दोपहर में जैसलमेर शहर की जवाहर कॉलोनी के पास की क्रैश हो गया.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया. पीएम नरेन्द्र मोदी आज जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास देखने आए हुए हैं. फिलहाल पायलट के सुरक्षित होने की बात बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट तेजस क्रैश हादसा मंगलवार को दोपहर में करीब सवा दो बजे हुआ बताया जा रहा है. हादसे का शिकार हुआ तेजस आज जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहे युद्धाभ्यास में आया हुआ था.
दोपहर में अचानक यह तेजस जैसलमेर शहर की जवाहर कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एयरक्राफ्ट तेजस के क्रैश होते ही तेज धमाका हुआ।. इससे आसपास का इलाका कांप उठा. उसके बाद तेजस आग के गोले में तब्दील हो गया.
******************************
Read this also :-
CM श्री चम्पाई सोरेन ने दी विद्यार्थियों को बड़ी सौगात
IT ने टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों का पता लगाया