Congress may field Arun Yadav against Scindia

भोपाल,११ मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है। मध्य प्रदेश की गुना संसदीय सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस यहां से पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को उतार सकती है।

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार की अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों के नेताओं के साथ संभावित नामों पर विचार किया। सोमवार को दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसमें प्रदेश की कुछ सीटों के प्रत्याशियों के नामों की निर्णय हो सकता है। भाजपा ने मध्यप्रदेश की २९ लोकसभा सीटों में से २४ के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

कांग्रेस भी प्रत्याशी चयन को अंतिम रूप देने में जुटी है। पार्टी वरिष्ठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। गुना से भाजपा ने केपी सिंह यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी घोषित किया है। गुना संसदीय क्षेत्र में यादव मतदाता कुछ विधानसभा क्षेत्रों में प्रभावी भूमिका में हैं।

विधानसभा चुनाव के समय गुना और शिवपुरी के यादव समाज से जुड़े नेताओं का अरुण यादव ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी। इनमें बैजनाथ यादव और राय देवेंद्र सिंह यादव शामिल थे। दोनों ही पार्टी ने विधानसभा चुनाव भी लडय़ा था। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अरुण यादव को चुनाव लडऩे की तैयारी है। उन्होंने भी संकेत दिए हैं कि वह सिंधिया से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

**********************

Read this also :-

मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *