07.03.2024 – विजय एंड 2 स्टार एंटरटेनमेंट एवं मनोरमा पिक्चर्स एंड एंटरटेनमेंट्स की नवीनतम प्रस्तुति हिन्दी फिल्म ‘सेटलमेंट’ बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर, ट्रेलर एवं सॉन्ग, अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों की उपस्थिति में जारी किया जा चुका है।
निर्माता- लेखक विजय कुमार अग्रवाल की इस फिल्म के निर्देशक दिनेश शाहदेव, आर्ट डायरेक्टर अविनाश कुमार, डीओपी पंकज गोस्वामी, एडिटर राजीव प्रसाद (शकुंतलम स्टूडियो,मुंबई) व सुमित सिन्हा (सिने बुल्स,रांची), पब्लिसिटी डिज़ाइनर आरिफ अहमद और साउंड डिजाइनर चिन्मय परिदा हैं। इस फिल्म के लिए सोना और स्नेह द्वारा लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार सिद्धार्थ रॉय ने और स्वर दिया है
प्रियांक राज शर्मा, दीपिका ठाकुर और पल्लवी श्रद्धा ने। भूमि माफिया पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग झारखंड की खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है।
झारखंड की धरती से जुड़ी इस फिल्म के मुख्य कलाकार आकाश कुमार मित्तल, प्रिया पारसनाथ गुप्ता, पंकज सिन्हा,जीतेन्द्र वधेर, आर्ची और करुणा सिंह आदि हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*************************