CCL CMD Dr B Veera Reddy met Chief Minister Shri Champai Soren

झारखंड विधान सभा, रांची,29.02.2024  –  Chief Minister Shri Champai Soren से आज झारखंड विधान सभा में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के CMD Dr. B. Veera Reddy ने मुलाकात की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री से उन्होंने कोयला के उत्पादन एवं प्रेषण में 2023-24 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन का आग्रह किया। मुख्यमंत्री को उन्होंने अवगत कराया कि उत्पादन एवं प्रेषण लक्ष्य प्राप्त होने से राज्य को राजस्व की प्राप्ति में वृद्धि होगी।

***********************

 

Leave a Reply