Lok Sabha Elections Punjab BJP forms Election Management Committee, know who is included

चंडीगढ़ ,29 फरवरी (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं। इन राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू की हुई है। ताजा घटनाक्रम में पंजाब भाजपा ने स्टेट इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की कमान पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ संभालेंगे और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, उनकी बेटी जय इंदर कौर, पंजाब महासचिव राकेश राठौड़, अनिल सरीन और दयाल सोढ़ी को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। भाजपा ने 3 वरिष्ठ नेताओं को मेनिफेस्टो विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसमें सोम प्रकाश, अश्विनी रॉय खन्ना मुख्य भूमिका में होंगे।
000

 

 

**************************

Leave a Reply