This JMM meeting is the beginning of a mass movement against the harassment of Hemant Soren ji by the Centre Chief Minister Shri Champai Soren

*झामुमो का मिलन समारोह संपन्न*

रांची  25-02-2024   –  मुख्यमंत्री आवास, कांके रोड, रांची में संपन्न हुए झामुमो के मिलन समारोह में विभिन्न सामाजिक संगठनों और दलों के लगभग 3 हज़ार युवा और महिलाओं ने आदरणीय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी और हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी के समक्ष झामुमो रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम जी के नेतृत्व मे झामुमो का दामन थामा।

मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी ने सभी को पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी मे स्वागत किया साथ ही मौके पर कहा आंदोलनकारियों की बदौलत हमें यह झारखंड राज्य मिला है और जिस तरीके से हमारे युवा मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन जी कार्य कर रहे थे, सुदूर गांव में भी हर एक घर तक योजना पहुंचने का काम कर रहे थे. इसी को देखते हुए केंद्र की भाजपा सरकार ने साजिश के तहत उनको जेल भेजने का काम किया है आज यह मिलन समारोह एक जन आंदोलन की शुरुआत है आने वाले दिनों में यह बड़ा रूप लेगा।

मौके पर उपस्थित पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडे जी ने भी युवाओं को पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और कहा कि आने वाले दिनों में नए सदस्यों के साथ भी पार्टी हर एक हर स्तर पर केंद्र सरकार की तानाशाही के विरोध में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।

झामुम रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम जी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जिस तरीके से हमारे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को प्रताड़ित कर जेल भेजने का काम किया है आज इसी क्रम में हजारों हजार की तादाद में युवा और महिलाएं जो आप देख रहे हैं पार्टी के प्रति आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है आने वाले दिनों में यह सिलसिला जारी रहेगा हम निरंतर लोगों को पार्टी से जोड़कर झारखंड की जनता के हित में आवाज को बुलंद करेंगे।

मिलन समारोह में मुख्य रूप से माननीय मुख्यमंत्री सह पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री चम्पई सोरेन जी, केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय जी, राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांझी, केंद्रीय सदस्य सुशीला एक्का, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, कलाम आजाद, रामानंद बेड़िया, रामशरण तिर्की, डॉ तालकेश्वर महतो, जिला प्रवक्ता अरविन्द सिंह देवल, बबलू राम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

साथ ही सदस्यता ग्रहण करने वालों मे मुख्य रूप से आदिवासी सेना के अलविन लकड़ा, विकास तिर्की, अमरनाथ लकड़ा, झापा के अंशु लकड़ा, बचन उरांव, योगेश भगत, झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के शशि टुटी, रामकुमार नायक, दीपक लकड़ा, आजसू के लक्ष्मी बैठा, अनिता टोप्पो, महताब अंसारी, अबुतालीब अंसारी, मोहसिन अख़्तर, फिरोज अंसारी, मुंतीजीर ख़ान, निशांत कच्छप, पवन तिग्गा, रश्मि टोप्पो, अर्पण इंदवार, नजरूल हक के साथ हजारों संख्या मे लोग शामिल हुए।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *