Shock to Rahul Gandhi, court rejects petition in defamation case

रांची 23 Feb, (एजेंसी) – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आज झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मानहानि मामले में उनकी याचिका खारिज कर दी है। ये केस गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से जुड़ा है। राहुल गांधी निचली अदालत की ओर से जारी किए गए समन के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे थे। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत में फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। कोर्ट ने याचिका पर फैसला सुनाते हुए उसे खारिज कर दिया।

राहुल ने हाईकोर्ट से आपराधिक मानहानि के मुकदमे में ट्रायल कोर्ट में चल रहे मामले को रद्द करने की मांग की थी, जिसे अदालत ठुकरा दिया। आरोप है कि राहुल गांधी ने कथित तौर पर अमित शाह को ‘हत्या का आरोपी’ कह डाला था। तब शाह भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 16 फरवरी को राहुल गांधी का लिखित पक्ष अदालक में पेश किया गया था, जिसके बाद जस्टिस अंबुज नाथ की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। बीजेपी नेता नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *