नई दिल्ली 22 Feb, (एजेंसी)- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बात करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वार्ता के जरिए ही किसानों की समस्या का समाधान हो सकता है। किसान देश के अन्नदाता हैं। उन्होंने कहा, ”हम किसानों से बात करने के लिए पहले भी तैयार थे।
अब भी तैयार हैं और भविष्य में भी तैयार रहेंगे। किसानों से वार्ता करने में हमें कोई दिक्कत नहीं है।” केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”उर्वरकों की कीमत में तेजी के बावजूद हमने अपने देश के किसानों को संतुलित कीमत पर उर्वरक उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त किया।
हमने ऐसी व्यवस्था विकसित की कि किसान भाइयों को ऊंची कीमतों पर उर्वरक न खरीदना पड़े। सरकार की ओर से किसानों को इस दिशा में 3 लाख रुपए सब्सिडी दी गई।
” उन्होंने कहा, ”केंद्र सरकार ने किसानों को सहूलियतेंं प्रदान करने के लिए तीन सालों तक लगातार काम किया और उन्हें नैनो यूरिया भी उपलब्ध कराया। मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि यूपीए सरकार के 10 सालों के शासनकाल में 5.50 लाख रुपए एमएसपी पर खर्च किए गए। वहीं, मोदी सरकार ने किसानों को 18 लाख 39 हजार रुपए आवंटित किए।”
***************************