There will be a break on Congress's Bharat Jodo Nyay Yatra from March 26 to March 1, Rahul Gandhi will go abroad.

नई दिल्ली 21 Feb, (एजेंसी) : कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर 26 फरवरी से 1 मार्च तक ब्रेक लगेगा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बीच विदेश में रहेंगे। जानकारी के अनुसार राहुल को लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देना है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 39वां दिन आज दोपहर 2 बजे कानपुर में समाप्त होगा।

22 और 23 फ़रवरी को यात्रा का ब्रेक होगा। भारत जोड़ो न्याय यात्रा 24 फ़रवरी की सुबह मुरादाबाद से फ़िर शुरू होगी। उसके बाद संभल, अलीगढ़, हाथरस, और आगरा ज़िलों को कवर करते हुए यात्रा राजस्थान के धौलपुर में रुकेगी।

 26 फ़रवरी से 1 मार्च तक ब्रेक होगा ताकि राहुल गांधी 27 और 28 फरवरी को इंग्लैंड के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (जहां वो पढ़े थे) में दो विशेष लेक्चर देने के अपने एक साल पहले के वादे को पूरा कर सकें और उन्हें नई दिल्ली में होने वाली अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होने का मौका मिल सके।

2 मार्च को दोपहर 2 बजे धौलपुर से एक बार फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होगी। इसके बाद यह मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, शाजापुर, और उज्जैन-सहित मध्यप्रदेश के अन्य ज़िलों को कवर करेगी।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *