The Cabinet Minister provided immediate administrative assistance to the soldiers aboard the Air Force helicopter.

सुनाम ऊधम सिंह वाला 19 Feb, (एजेंसी) / : पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज सुनाम ऊधम सिंह वाला के गांव ढडरियां में तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में उतरे भारतीय वायु सेना के चिनकुक हेलीकॉप्टर में सवार सैनिकों से तुरंत संपर्क किया और आवश्यक प्रशासनिक सहायता प्रदान की। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि आज जब वह विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर थे तो उन्होंने वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर को उतरते देखा।

उन्होंने कहा कि उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी और वे स्वयं हेलीकॉप्टर के पास मौके पर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस चिनकुक ट्रांसपोर्टर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के बाद भारतीय वायुसेना के दूसरे हेलीकॉप्टर के जरिए 2 तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर की मरम्मत का काम शुरू किया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि दूसरा हेलीकॉप्टर इन दोनों इंजीनियरों को उतारकर वापस लौट गया।

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सेना के जवानों से बात की और तकनीकी खराबी के बारे में बुनियादी जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रशासन से संपर्क कर सेना के जवानों के लिए मेडिकल टीम, भोजन आदि मंगवाए और उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना की।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *