Election Commission team will reach Patna today to take stock of the preparations for Lok Sabha elections.

पटना,19 फरवरी (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव की अब आहट सुनाई देने लगी है। चुनाव की तैयारियों का जायजा और समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम सोमवार को पटना पहुंच रही है। इस टीम में शामिल अधिकारी यहां के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

इस टीम का नेतृत्व देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार करेंगे। उनके साथ दोनों निर्वाचन आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल सहित कई अधिकारी रहेंगे।

यह टीम क्षेत्रवार लोकसभा क्षेत्रों की तैयारियों की समीक्षा करेगी। टीम के शाम को पटना पहुंचने की उम्मीद है। बताया जाता है कि शाम को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस के नोडल अधिकारी और केंद्रीय पुलिस फोर्स के नोडल अधिकारी के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मंगलवार को भी बैठकों का दौर जारी रहेगा।

इस दौरान वे सभी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। शाम को जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बुधवार को टीम के अधिकारी प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *