नई दिल्ली 18 Feb (एजेंसी): भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के करीबी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया। वे जून 2024 तक पार्टी की कमान संभालेंगे। अधिवेशन में 63 साल के नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव नड्डा के नेतृत्व में ही लड़ेगी। जून 2019 में नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। जनवरी 2020 में उन्हेंन भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। सितम्बर 2022 में जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल बढ़ाकर 2024 तक कर दिया गया।
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जेपी नड्डा जी का जन्म बिहार की राजधानी पटना में 2 दिसंबर 1960 को हुआ था। 1978 में एबीवीपी से जुड़कर छात्र राजनीति शुरू की। 2010 में वे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए। 2012 में वे राज्यसभा सदस्य बने। 2014-2019 तक भारत सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की कमान संभाली। जेपी नड्डा से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के अध्यक्ष थे। बतौर अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने सबसे बड़ी जिम्मेदारी आगामी लोकसभा चुनाव जितवाने की होगी। पिछले कुछ सालों में नड्डा के कार्यकाल के दौरान कई विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत भी दर्ज की है।
जनवरी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नड्डा के कार्यकाल के विस्तार की घोषणा करते हुए अमित शाह ने टिप्पणी की थी कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में, बिहार में हमारा स्ट्राइक रेट सबसे अधिक था। एनडीए ने महाराष्ट्र में बहुमत हासिल किया, उत्तर प्रदेश में जीत हासिल की, और हमारी पश्चिम बंगाल में संख्या बढ़ी। हमने गुजरात में भी शानदार जीत दर्ज की।
***************************