नई दिल्ली, 17 फरवरी (एजेंसी)। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने संत सेवालाल महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली के सहयोग से, संत सेवालाल महाराज 285वीं जयंती के समारोह का समापन 19 फरवरी 2024 को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, संसद मार्ग, नई दिल्ली में कर रहा है। इस उपलक्ष में श्री ओम बिड़ला, लोकसभा के स्पीकर, श्रीमती मीनाक्षी लेखी, सांस्कृतिक और विदेशी मामलों के राज्य मंत्री, और श्री मंजिंदर सिंह सिरसा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की महत्वपूर्ण उपस्थिति से होगा।
संत सेवालाल महाराज जी की पाँचवी जयंती है ! संत सेवालाल महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की जाने वाली प्रशंसनीय कार्यों की पहचानते हुए , संस्कृति मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि ट्रस्ट के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकृत करके बनजारा समुदाय के लिए बंजारा धर्म गुरु संत सेवालाल महाराज जी के जन्मदिन को समर्पित किया जाएगा और इसी कारण यह 2023 में आज़ादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा बना।संत सेवालाल महाराज, जो 15 फरवरी 1739 को कर्नाटक के शिवमोगा जिले के सुरगोंडनकोप्पा में पैदा हुए थे, बंजारा समुदाय के सामाजिक सुधारक और आध्यात्मिक गुरु के रूप में पूजे जाते हैं।
अपने जीवन भर में, संत सेवालाल महाराज ने अपने लडेनिया समूह के साथ सारे देश में फैले वनवासियों और खगोली जनजातियों की सेवा करने के लिए यात्रा की। उनकी आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में अद्वितीय ज्ञान के साथ, आध्यात्मिक दृष्टिकोण से, उन्होंने जनजाति समुदायों के बीच प्रसार में मिथ्या और अंधविश्वासों को दूर करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने उनके जीवन के दौरान उनके जीवनशैली में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे बंजारा समुदायों को विभिन्न राज्यों में बसने का सुयोग मिला। संत सेवालाल जी का समाधि स्थल महाराष्ट्र के वाशिम जिले के मानोरा तालुका में, पोहरादेवी में स्थित है, जिसे बंजारा काशी भी कहा जाता है।
इस कार्यक्रम को कर्नाटक के गुलबर्गा के सांसद डा उमेश जाधव, महाराष्ट्र के मृदा एण्ड पर्यावरण मंत्री श्री संजय राठोड एवं ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंकर पवार द्वारा किया जा रहा है! बंजारा समुदाय भारत के 22 राज्यों मे करीब 10 से 12 करोड़ की आबादी है और इनकी जयंती को बड़े ही सम्मानपूर्वक एवं गौरवमाय तरीके से मनाया जाता है| इस कार्यक्रम मे देश भर से 2000 से अधिक लोगों की सम्मिलित होने की आशा है |
संत सेवालाल महाराज के योगदान को और उनके समुदाय और राष्ट्र के प्रति समर्पिति को मान्यता देने के लिए समारोह का समापन होगा।
****************************