*भारत गौरव श्रृंखला की दिल्ली से की गई भव्य शुरुआत*
नई दिल्ली, 17 फरवरी (एजेंसी)। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया के सभागार में बहुत बड़े समाजसेवी डॉ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने देश के अलग-अलग राज्यों में राष्ट्र सेवा को समर्पित महानुभावों को भारत गौरव सम्मान से “भारत गौरव श्रृंखला” के तहत सम्मानित किया। डॉक्टर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने बताया बीते कई वर्षों से वह लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में काम करते हुए आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं। उससे देश में ही नहीं विदेश में भी उनकी अपनी एक अलग पहचान है।
वर्तमान में वह देश की जानी-मानी कंपनी एशिया शिपिंग कंपनी के कंट्री हेड हैं साथ ही वह अपने सामाजिक आचरण व सामाजिक कार्यों के कारण देश की कई जानी-मानी संस्थाओं के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़कर राष्ट्र सेवा में सलग्न हैं। उनके सामाजिक कार्यों व उनके कार्यक्षेत्र में नित् नए आयाम स्थापित करने पर उन्हें कई बार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।
अपनी सामाजिक कार्यों की जिम्मेदारी को समझते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह जी ने नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल सामाजिक संस्था के साथ मिलकर एक बहुत ही नेक मुहिम की शुरुआत की है। जिसको “भारत गौरव श्रृंखला” नाम दिया गया है। इस श्रृंखला के तहत डॉक्टर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह देश की छुपी प्रेरणादायक महान हस्तियों का नाम इस श्रृंखला में जोड़कर उनका एक डाटा तैयार करेंगे। जिसे डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा।
जिसके परिणाम स्वरूप सच्चे मन से राष्ट्र सेवा में लगे हुए महानुभावों को एक नई पहचान मिलेगी। जिससे प्रेरित होकर हमारे राष्ट्र के प्रत्येक युवा और जन समुदाय में राष्ट्र प्रेम के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार होगा। सही मायने में उनके मन में राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होगी और यही उनकी समाज के प्रति अपनी सेवा होगी।
डॉक्टर पुष्पेंद्र ने बताया कि उनका ये प्रोजेक्ट, देश के अलग अलग राज्यो में ही नही बल्कि विदेशों में भी भारत का नाम रोशन करने वाले भारतीयों को इस “भारत गौरव श्रृंखला” में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करेगा।
“भारत गौरव श्रृंखला” के तहत इस आयोजन में देश के अलग अलग राज्यो से आये समाजसेवियों में श्री प्रदीप कुमार, मूर्तिकार महावीर भारती, अर्जुन वर्मा, चंद्रहास रजक, मूर्तिकार निर्मला कुल्हारी, स्मिता सिंह ,गीतांजलि सिंह, निधि चंद्राकर, तरुण निहाल, अतरगु उदय कुमार रेड्डी, श्री राजमाता फाउंडेशन, वैध बलभद्र मेहता, सुधांशु कुमार, बुकीति श्रुति, गुगूलोत कुमार, बुकिती प्रीति को सम्मानित किया गया।
*****************************