Even after booking, wheelchair not found at airport, elderly man walked 1.5 kilometers to reach the airport

मुंबई 16 Feb, (एजेंसी): देश के सबसे व्यस्त और मुंबई हवाई अड्‌डे पर बुकिंग के बाद भी बुजुर्ग को व्हीलचेयर नहीं मिली, जिसके चलते बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद हवाई अड्‌डे पर हड़कंप मच गया है। घटना में सामने आया है कि मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर सहायक की कमी थी। इसके चलते बुजुर्ग दंपति को सिर्फ एक सहायक दिया गया। ऐसे में विमान से लेकर बुजुर्ग पति को इमिग्रेशन काउंटर तक पैदल चलकर आना पड़ा। काउंटर तक गिरने से बुजुर्ग के हार्ट अटैक से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 80 साल के बुजर्ग ने न्यूयॉक से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। दंपती ने अपने लिए व्हीलचेयर की बुकिंग की थी। मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट जब लैंड हुई तो दंपती को सिर्फ एक व्हीलचेयर मिली। ऐसे में पति ने उसपर अपनी बुजुर्ग पत्नी को बैठाया और खुद उसके पीछे चलना लगा। विमान से लेकर 1.5 किलोमीटर की दूरी पर टर्मिनल में बने इमिग्रेशन काउंटर तक बुजुर्ग को पैदल जाना पड़ा।

काउंटर पर पहुंचने के बाद बुजुर्ग को चक्कर आया और हार्ट अटैक के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद बुजुर्ग को नानावती अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन इससे पहले मौत हो गई। एयर इंडिया ने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ बताते हुए कहा कि वह ‘शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में है और आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है।’

***********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *