Farooq Abdullah's blow to the alliance of opposition parties, signs of joining NDA

श्रीनगर 15 Feb, (एजेंसी)- लोकसभा चुनाव से पहले हर रोज सियासी समीकरण बदलते जा रहे हैं। ताजा समीकरण जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेन्स के नेता फारुख अब्दुल्ला के हवाले से सामने आया है। फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि उनकी पार्टी अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स उन संकेतों का भी दावा किया जा रहा है कि फारुख अब्दुल्ला इंडिया अलायंस छोड़कर एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं।

फारूख ने श्रीनगर में कहा, “मैं समझता हूं कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे, जहां तक सीट शेयरिंग के फॉर्मूले की बात हैं तो बता दूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इस बारे में कोई शक नहीं है।”

अब्दुल्ला ने कहा है कि मुझे देश बनाने के लिए जो करना पड़ेगा, वो करूंगा, वहीं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात के सवाल पर कहा कि जब वो बुलाएंगे तो कौन बात नहीं करना चाहेगा। इंडिया ब्लॉक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच दरारें पिछले महीने से ही दिखने लगी थी। जनवरी में, पूर्व सीएम ने कहा था कि अगर सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द तय नहीं किया गया तो कुछ विपक्षी दल एक अलग गठबंधन बना सकते हैं।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *