Alia Bhatt becomes producer of web series Poacher, joins hands with Prime Video OTT platform

15.02.2024 (एजेंसी)  –  फिल्मों में अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन कर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली आलिया भट्ट अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।पिछले काफी समय से अपनी पारिवारिक जिंदगी को लेकर चर्चा में चल रहीं आलिया हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने को लेकर खबरों में थीं। ताजा खबर यह है कि आलिया अब बतौर निर्माता अमेजन प्राइम वीडियो की एक सीरीज के साथ जुड़ गई हैं।एक रिपोर्ट के अनुसार, ओटीटी की दुनिया के नामी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने घोषणा की है कि अभिनेत्री और निर्माता आलिया उनकी आगामी मूल सीरीज पोचर में बतौर कार्यकारी निर्माता शामिल हो गई हैं।

पोचर एक इनवेस्टिगेटिव क्राइम सीरीज है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। अमेजन प्राइम वीडियो की यह सीरीज एमी पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित है।पोचर की कहानी भारतीय इतिहास में हाथीदांत के लिए हाथियों का शिकार करने वाले सबसे बड़े अवैध गिरोह के इर्द-गिर्द बुनी गई है। सीरीज में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिका में हैं।पोचर अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है, जो मुख्य रूप से मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में भारत और दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों में रिलीज होगा। सीरीज 23 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।

आलिया ने सीरीज से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रही हैं।अभिनेत्री बोलीं, इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की पूरी टीम के लिए सम्मान की बात है। पोचर का प्रभाव बेहद व्यक्तिगत था और वन्यजीव अपराध के मुद्दे पर रिची का चित्रण ने मुझे प्रभावित किया। मुझे विश्वास है कि पोचर सबकी आंखें खोलने का काम करेगी और सभी जीवित प्राणियों के प्रति दयालु होने का संदेश देगी।बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के दर्शकों पर अपने अभिनय का जादू चलाने वाली आलिया पहले ही निर्माण के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं।अभिनेत्री बतौर निर्माता पहली बार साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म डार्लिंग्स से जुड़ी थीं।

आलिया ने इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर किया था। आलिया बतौर निर्माता अपने इस दूसरे प्रोजेक्ट के लिए बेहद उत्साहित हैं।रिची एक कनाडाई फिल्म निर्देशक और लेखक हैं। उनकी पहली फिल्म अमल 2008 में रिलीज हुई थी।रिची ने 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले पर आधारित सीरीज दिल्ली क्राइम का लेखन और निर्देशन किया। सीरीज ने 2020 में एमी अवॉर्ड जीता था।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *