Farmer movement may end, talks with central government again this evening, march to Delhi postponed for now

अंबाला 14 Feb, (एजेंसी) –  किसान आंदोलन 2.0 जारी है और इस आंदोलन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अपडेट यह है कि आज शाम के लिए किसानों ने दिल्ली कूच टाल दिया है। किसानों के अनुसार, केंद्र की तरफ से मीटिंग की कॉल आई है। इसके बाद किसानों ने शाम तक कूच रोक दिया है। बैठक के नतीजे पर आगे की रणनीति बनेगी।

वहीं, हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बैन बढ़ाकर 15 फरवरी रात 12 बजे तक कर दिया गया है। यह पाबंदी अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में लागू रहेगी।

13 फरवरी को किसानों ने पंजाब से हरियाणा के लिए कूच किया था। दोपहर करीब 12 बजे किसान एकसाथ पंजाब-हरियाणा के शंभू, खनौरी और डबवाली बॉर्डर पर पहुंचे। सबसे ज्यादा किसान शंभू बॉर्डर पर पहुंचे। यहां पर किसानों के पहुंचते ही हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले बरसाने शुरू कर दिए।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *