The road will be double lane from Baghchhal bridge of Bilaspur to Rangas of Hamirpur.

हमीरपुर 13 Feb, (एजेंसी) / : गोविन्द सागर झील पर नवनिर्मित एशिया के सबसे लम्बे कंक्रीट कैटिलीवर स्पैन बाघछाल पुल का निर्माण कार्य भले ही अभी अन्तिम चरण में चल रहा है लेकिन इस पुल से जिला हमीरपुर को डबल लेन सडक़ मार्ग से जोडऩे की कवायद शुरू हो चुकी है। प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बाघछाल से रंगस तक करीब 91 किलोमीटर लम्बे सडक़ मार्ग के अपग्रेड़ेशन की करीब 58 करोड़ की डीपीआर को अप्रूवल दी है। तीन चरणों में अपग्रेड होने वाले इस डबल लेन सडक़ के लिए सरकार ने तीन अलग-अलग चरणों मे 9 करोड़ रुपए की पहली किस्त भी जारी कर दी है।

सरकार की अधिसूचना के मुताबिक बाघछाल पुल से शाहतलाई वाया कलोल तक पहले चरण मे सडक़ को डबल लेन करने के लिए 3 करोड़ रूपये की राशि जारी की है, वहीं दूसरे चरण में शाहतलाई से बड़सर तक सडक़ के अपग्रेडेशन के लिए 3 करोड़ व तीसरे चरण मे धनेटा से बड़सर के लिए भी 3 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। इसी तरह धनेटा से रंगस वाया कांगू तक भी डबल लेन सडक़ का कार्य किया जायेगा। बाहरी राज्यों के लिए यह एक अलटर्नेट डबल लेन सडक़ मार्ग होगा जिससे न केवल बिलासपुर व हमीरपुर जिला के लोगों को ही सुविधा नहीं मिलेगी अपितु इस मार्ग के अपग्रेड होने से कांगड़ा जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

चंडीगढ़, दिल्ली सहित अन्य दूसरे राज्यों के लिए लोगों को 35 से 40 किलोमीटर तक का कम सफर तय करना पड़ेगा जिससे बाहरी राज्यों के लिए आवागमन भी आसान होगा! मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू की बाघछाल पुल से हमीरपुर को डबल लेन सडक़ मार्ग से जोडऩे की कवायद का बिलासपुर की जनता ने ही नहीं बल्कि बड़सर सहित समस्त हमीरपुर की जनता ने सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

वहीं प्रदेश कांग्रेस सचिव किशन कुमार चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल धीमान, ब्लॉक ए सी सैल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, बिझड़ी पंचायत के प्रधान संजय शर्मा, पूर्व प्रधान सतीश सोनी सहित समस्त बड़सर कांग्रेस ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री का तहदिल से धन्यवाद किया है।

* बाघछाल पुल कोटधार से शाहतलाई, बड़सर, धनेटा, कांगू व रंगस तक डबल लेन सडक़ बनाई जाएगी, इस सडक़ मार्ग के अपग्रेडेशन की डीपीआर को मुख्यमंत्री ने अप्रूवल दी है। इस सडक़ मार्ग के अपग्रेड होने से बिलासपुर ही नहीं बल्कि बड़सर, हमीरपुर सहित कांगड़ा व अन्य क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू का बड़सर की जनता आभार व धन्यबाद करती है!

– इंद्रदत्त लखनपाल, विधायक बड़सर विस क्षेत्र। 

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *