हमीरपुर 13 Feb, (एजेंसी) / : मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर के सभी पदाधिकारियों, सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों तथा कांग्रेस पदाधिकारियों से अपील की है कि वे प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि पात्र एवं जरुरतमंद लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
सोमवार को एपीएमसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय शर्मा के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सुनील शर्मा बिट्टू ने यह अपील की। अजय शर्मा की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी दूरगामी सोच से हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सराहनीय नीतिगत फैसले ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2032 तक आत्मनिर्भर, विकसित और अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन एनर्जी, हाइड्रो प्रोजेक्ट, सौर ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार सृजन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नई शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि-बागवानी और इनसे जुड़े विभिन्न क्षेत्रों पर प्रदेश सरकार विशेष रूप से फोकस कर रही है।
इन योजनाओं के क्रियान्वयन में एपीएमसी भी एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और सुनील शर्मा बिट्टू का आभार व्यक्त करते हुए अजय शर्मा ने कहा कि उन्हें जो महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है, वह उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ करने का प्रयास करेंगे।
****************************