नई दिल्ली 13 Feb, (एजेंसी) /- . उत्तर भारत के कई किसान संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज दिल्ली कूच करने वाले हैं. किसानों की यह ‘दिल्ली चलो’ मार्च रोकने के लिए रात किसान नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रियों की पांच घंटे से ज्यादा वक्त तक चली बैठक बेनतीजा रही. इस बैठक की जानकारी देते हुए एक किसान नेता ने कहा कि किसान मंगलवार से ‘दिल्ली मार्च’ शुरू करेंगे.
किसानों के इस विरोध-प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है और शहर में एक महीने के धारा-144 लागू कर दी है. पुलिस ने दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. पिछले किसान आंदोलन के गढ़ रहे गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर भारी पुलिसबल तैनात किए गए हैं. यहां बैरिकेडिंग और लोहे की कंटीली तारें लगाकर सड़क को घेर दिया है.
इस बीच दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन के मद्देनजर लोगों की आवाजाही में किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है
****************************