Now the winter has eased in Rajasthan, mercury is down in Fatehpur and remains high in Dungarpur.

जयपुर 13 Feb, (एजेंसी) . राजस्थान में अब धीरे-धीरे सर्दी के तेवर ढीले पड़ने लग गए हैं. प्रदेशभर में अब सुबह और शाम के अलावा दिन में सर्दी को जोर कम हो गया है. हालांकि आज अलसुबह राजधानी जयपुर में हल्की सर्द हवाओं ने राहगीरों को परेशान किया. लेकिन ठिठुरने वाले हालात से निजात मिली रही. सीकर, फतेहपुर और करौली को छोड़कर राजस्थान के बाकी शहरों को तापमान पांच डिग्री से ऊपर रहा. सोमवार को प्रदेश में सबसे ठंडा शहर फतेहपुर रहा. वहां न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर के अलावा करौली में न्यूनतम तापमान 4.2 और सीकर में 4.8 डिग्री दर्ज किया गया है. आगामी 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 18 फरवरी तक मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं. फतेहपुर, करौली और सीकर के अलावा अन्य शहरों का तापमान 5 से 13 डिग्री के बीच बना हुआ है. प्रदेश में सर्द हवाओं का दौर फिलहाल खत्म हो गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक डूंगरपुर में तो तापमापी पारा उछलकर फिर से 13.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में तापमान 12.6, जोधपुर में 12.4 और बीकानेर में 12.2 पहुंच गया है. इन इलाकों में सुबह और शाम की सर्दी का जोर भी कम हो गया है. फिलहाल राजस्थान में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने की संभावना के कारण आगामी तीन चार दिन तक मौसम साफ बना रहेगा.

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *