Nothing has been decided yet with Akali Dal in Punjab, talks continue Amit Shah

नई दिल्ली ,10 फरवरी (एजेंसी)।  एक तरफ लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक मीडिया हाउस के साथ साक्षात्कार में इस गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा है कि पंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है और अभी वार्ता जारी है। पंजाब में राजनीतिक विस्तार पर अपने विचार रखते हुए अमित शाह ने कहा कि पंजाब में अकाली दल के साथ अभी कुछ तय नहीं हुआ है। क्चछ्वक्क ने आज तक अपने किसी भी साथी को जाने के लिए नहीं कहा।

अमित शाह ने देश में क्चछ्वक्क गठजोड़ पर कहा कि देश में एक प्रकार से आइडियोलॉजी के अनुसार सभी पार्टियां अपना पॉलिटिकल निर्णय करें। लेकिन, ऐसा हो नहीं पाता। क्चछ्वक्क अपने एजेंडा, अपने प्रोग्राम और आइडियोलॉजी के अनुसार अपनी जगह स्थिर है। कई साथी आते हैं, चले जाते हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि अगले हफ्ते में शिअद सुप्रीम सुखबीर बादल प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे और शिअद-भाजपा गठबंधन होगा। मोदी से पहले सुखबीर की मुलाकात अमित शाह से होने का भी दावा किया जा रहा है। इन मुलाकातों के दौरान सुखबीर पंजाब बचाओ यात्रा में भाग नहीं लेंगे।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *